एक दिन में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा मामले, 276 की मृत्यु

By  Arvind Kumar September 27th 2021 11:14 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 26,041 नए मामले सामने आए, 29,621 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि इस दौरान 276 लोगों की मृत्यु हुई। कुल 26,041 मामलों में से 15,951 केरल में आए हैं। इस दौरान केरल में 165 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कुल मामले: 3,36,78,786

कुल डिस्चार्ज: 3,29,31,972

कुल मृत्यु: 4,47,194

कुल सक्रिय मामले: 2,99,620

कुल वैक्सीनेशन अब तक: 86,01,59,011 (24 घंटे में 38,18,362)

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश में रिकवरी रेट 97.78% पर है। देश में अभी एक्टिव केस भी घटकर 2,99,620 हो गए हैं। ये आंकड़ा 191 दिन बाद इतना कम देखने को मिला है।

Coronavirus Update: India adds 31,923 new Covid-19 cases, active cases lowest in 187 daysयह भी पढ़ें- वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में आई 23 प्रतिशत की कमी: गृहमंत्री

यह भी पढ़ें- पेपर लीक नेटवर्क को खत्म करने के लिए सरकार ने उठाया कदम, जारी किया टोल फ्री नंबर

Coronavirus pandemic had psychosocial impact on healthcare workers: ICMRइस बीच वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। तेज रफ्तार टीकाकरण के बीच कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिख रही है। बीते सप्ताह भारत में पिछले 6 महीनों के बाद सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। रविवार को खत्म हुए सप्ताह में पिछले हफ्ते की तुलना में भी 6.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Related Post