VIDEO : अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 से 35 श्रद्धालु जख्मी

By  Arvind Kumar November 11th 2019 10:25 AM -- Updated: November 11th 2019 10:49 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) अंबाला में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हिसार-अंबाला नेशनल हाइवे पर मटेढ़ी गांव के नजदीक श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे लगभग 30 से 35 श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए और एक महिला की जान चली गई।

Accident 2 अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 से 35 श्रद्धालु जख्मी

हादसे के बाद घायलों को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से 4 घायलों की गंभीर हालत के चलते उन्हें PGI रैफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विधायक असीम गोयल ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

Accident 1 अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 से 35 श्रद्धालु जख्मी

जानकारी के मुताबिक अंबाला शहर के दुर्गा नगर इलाके से तीर्थ यात्रा पर गई श्रद्धालुओं से भरी बस वापस आते समय मटेढ़ी गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। हिसार-अंबाला हाइवे पर बस का संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हो गया। जानकारी देते हुए SHO सुरेंद्र ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायलों को PGI रैफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का अंबाला में ही इलाज जारी है।

Accident 5 अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 से 35 श्रद्धालु जख्मी

वहीं घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की माने तो कुल 35 घायलों में से 2 बच्चों के कंधे व 2 महिलाओं की पसलियां टूट गयी थी जिसके चलते उन्हें PGI रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : जींद के MLA कृष्ण मिड्ढा बने इंसानियत की मिसाल, बचाई दो बच्चों की जान

---PTC NEWS---

Related Post