रूममेट का कातिल 20 साल बाद गिरफ्तार, लॉकडाउन के चलते पुलिस ने पकड़ लिया

By  Arvind Kumar April 20th 2020 05:00 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसने 20 साल पहले सोनीपत में आपने रूममेट को मात्र 4 हज़ार रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया और नाम बदल कर लखनऊ में रहने लग गया, लेकिन लॉक डाउन की वजह से अब एसटीएफ ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

इस पर हरियाणा पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम रख रखा था। आज सोनीपत एसटीएफ इसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी ताकि इससे अन्य आपराधिक मामलों का खुलासा हो सके।

Most Wanted Arrested by Sonipat STF रूममेट का कातिल 20 साल बाद गिरफ्तार, लॉकडाउन के चलते पुलिस ने पकड़ लिया

इस मोस्टवांटेड सुभाष की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि लॉक डाउन के चलते हमने सुभाष नाम के मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है, इसने 2001 में सोनीपत के सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आने वाले गोविंद नगर में आपने रूममेट रघबीर सिंह की मात्र 4 हज़ार रुपये के लिए हत्या की थी, इस पर 25 हज़ार का ईनाम भी रखा गया था, इसे उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। इसे कोर्ट ने पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इससे अन्य आपराधिक मामलों का खुलासा हो सकें।

---PTC NEWS---

Related Post