गैस सिलेंडर में भरी मिली मिट्टी, डीलर ने बदलने से किया इंकार

By  Arvind Kumar December 26th 2019 12:34 PM

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) एलपीजी सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायतें तो आम है लेकिन यहां एक गैस उपभोक्ता को गैस सिलेंडर में गैस ही नहीं मिली! सिलेंडर में मिट्टी भरी हुई पाई गई। जब उपभोक्ता सिलेंडर लेकर गैस एजेंसी डीलर के पास गया तो डीलर ने यह तो बता दिया कि गैस सिलेंडर के अंदर गैस ना होकर मिट्टी या रेत भरा हुआ है लेकिन सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार कर दिया। जिसको लेकर डीलर तथा उपभोक्ता के बीच काफी तकरार भी हुई। लेकिन डीलर गैस सिलेंडर को बदलने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुआ।

mud-found-in-gas-cylinder hi गैस सिलेंडर में भरी मिली मिट्टी, डीलर ने बदलने से किया इंकार

गैस उपभोक्ता दीपक ने बताया कि पिछले महीने उसकी बहन की शादी थी जिसके लिए वह 10 सिलेंडर बजरंगबली गैस एजेंसी से लेकर गया था जिसमें से 8 सिलेंडर शादी में यूज हो गए थे। बाकी बचे 2 सिलेंडर में से एक सिलेंडर को उन्होंने घर पर लगाना चाहा तो उसमें से गैस बिल्कुल भी नहीं निकली। जबकि उसका वजन पूरा था।

mud-found-in-gas-cylinder hi गैस सिलेंडर में भरी मिली मिट्टी, डीलर ने बदलने से किया इंकार

परेशान होकर जब वह गैस सिलेंडर को लेकर एजेंसी पर पहुंचा तो एजेंसी के कर्मचारियों और मालिक ने गैस सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार करते हुए कंपनी के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की सलाह दे डाली।

यह भी पढ़ें: बैसाखियों के सहारे आए दिव्यांग को डिप्टी सीएम ने दी नौकरी की सौगात

---PTC NEWS---

Related Post