नवरात्रों पर 'मां' के भक्तों को भेंट, दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू

By  Arvind Kumar October 3rd 2019 01:41 PM -- Updated: October 3rd 2019 01:50 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से माता वैष्णो देवी, कटरा के बीच चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का शुभारंभ किया। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे। इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी।

New Vande Bharat Express दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का शुभारंभ

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पीएम मोदी के Make In India के संकल्प के साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

New Vande Bharat Express दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का शुभारंभ

इससे न सिर्फ माता के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी बल्कि यह जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभायेगी

New Vande Bharat Express दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का शुभारंभ

वहीं शाह ने कहा कि भारतीय रेल ने पीएम मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के आह्वान की दिशा में 400 स्टेशनों पर मिट्टी के कुल्हड़ों का उपयोग शुरू कर दिया है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि भारतीय हस्तशिल्प और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर अमित शाह ने भी कुल्हड़ की चाय का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें : कालांवाली सीट से अकाली उम्मीदवार राजिंदर सिंह देसूजोधा ने भरा नामांकन

---PTC NEWS---

Related Post