एक-दूसरे को वीडियो कॉल पर कर सकेंगे टच! नई तकनीक ईजाद

By  Arvind Kumar November 24th 2019 05:13 PM

नई दिल्ली। वीडियो कॉल पर बात करते समय आपको एक बात हमेशा खलती होगी कि काश आप भी उस समय वहां होते। तो चलिए अब तकनीक ने इस दिक्कत का भी हल निकाल लिया है। अब आप वीडियो कॉल में एक-दूसरे को टच कर सकेंगे! ऐसे संभव हो पाया है अमेरिका की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की जवह से, जिन्होंने एक वर्चुअल रियलिटी से लैस डिवाइस को डिजाइन किया है।

Video Call (1) एक-दूसरे को वीडियो कॉल पर कर सकेंगे टच! नई तकनीक ईजाद

इस डिवाइस के जरिए कहीं दूर बैठे व्यक्ति को छूने का एहसास किया जा सकता है। साथ ही साथ इसमें मूवी देखते समय स्क्रीन पर चलने वाली चीजों को भी फील किया जा सकेगा। ऐसे में अब आप वीडियो कॉल करते समय एक-दूसरे को अपने पास पाएंगे।

यह भी पढ़ेंमहाराष्ट्र में रातों-रात बदले राजनीतिक घटनाक्रम से ‘सदमे’ में आया एक शख्स

---PTC NEWS---

Related Post