निकिता हत्याकांड: हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अब हाईकोर्ट में दायर की जाएगी अपील

By  Arvind Kumar April 4th 2021 09:54 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) निकिता हत्याकांड मामले में न्यायधीश सरताज बासवाना की अदालत ने तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा 26 मार्च को सुना दी थी लेकिन उस आदेश की कॉपी अब पीड़ित परिवार को मिली है। जो 121 पेज की है। अब निकिता के वकीलों का पैनल उस आदेश की कॉपी का अध्ययन करने के बाद दोनों आरोपियों को फांसी की सजा के लिए हाईकोर्ट में अपील करेगा।

Nikita murder case Update निकिता हत्याकांड: हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अब हाईकोर्ट में दायर की जाएगी अपील

निकिता के पिता मूलचंद तोमर का कहना था कि फैसले की कॉपी का अध्ययन किया जा रहा है जिसमें कई तथ्य निकलकर सामने आए हैं जिनके आधार आरोपियों को उम्रकैद की बजाय फांसी की सजा होनी चाहिए थी पर अब वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वहां पर आरोपियों को जरूर फांसी की सजा होगी!

यह भी पढ़ें- मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए उचित व्यवस्था करे सरकार- हुड्डा

यह भी पढ़ें- हिमाचल: 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, छुट्टियों को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन

Nikita murder case Update निकिता हत्याकांड: हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अब हाईकोर्ट में दायर की जाएगी अपील

वहीं इस मामले के वकील एदल सिंह का कहना है कि फैसले की कॉपी उन्हें मिल गई है जिसमें तमाम तथ्यों के आधार पर आरोपियों को फांसी होनी चाहिए थी और अब वह तथ्यों के आधार पर हाईकोर्ट में फांसी की मांग करेंगे क्योंकि मामले में दिनदहाड़े हत्या का सीसीटीवी भी मौजूद है। वहीं फॉरेंसिक एविडेंस भी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए काफी है।

Nikita murder case Update निकिता हत्याकांड: हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अब हाईकोर्ट में दायर की जाएगी अपील

गौर हो कि बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर निकिता तोमर की हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी तौसीफ और सके साथी रेहान ने पहले निकिता को अगवा करने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम होने पर गोली मार दी थी।

Related Post