निर्भया केस के दोषी की अजीब दलील, बोला- दिल्ली पहले से ही गैस चैंबर, फिर फांसी क्यों?

By  Arvind Kumar December 11th 2019 11:28 AM -- Updated: December 11th 2019 11:29 AM

नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म केस के एक दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में एक एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। दोषी अक्षय ने अजीबोगरीब दलील देते हुए याचिका में कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में जब खराब हवा और पानी के चलते उम्र पहले से ही कम से कम होती जा रही है, फिर फांसी की सजा की जरूरत क्यों है?

nirbhaya-case 1 (1) निर्भया केस के दोषी की अजीब दलील, बोला- दिल्ली पहले से ही गैस चैंबर, फिर फांसी क्यों?

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट 9 जुलाई 2018 को विनय, पवन और मुकेश की पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर चुका है, लेकिन अक्षय ने अभी तक पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की थी। अब उसने अजीबो गरीब दलील देते हुए याचिका दायर की है। देखना होगा कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाता है।

यह भी पढ़ेंलोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 पारित, आज राज्यसभा में होगा पेश

---PTC NEWS---

Related Post