निर्भया केस: अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज, 7 जनवरी को अगली सुनवाई

By  Arvind Kumar December 18th 2019 03:24 PM -- Updated: December 18th 2019 03:25 PM

नई दिल्ली। निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय सिंह की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी की सजा को बरकरार रखा। हालांकि अभी फांसी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

Nirbhaya CASE (1) निर्भया केस: अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज, 7 जनवरी को अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई केबाद दोषियों के डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने तिहाड़ जेल को निर्देश दिए कि वे दोषियों को आज ही एक हफ्ते का नोटिस जारी करें कि वे दया याचिका दाखिल करना चाहते हैं या नहीं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी 2020 के लिए मुकर्रर की है।

यह भी पढ़ेंनागरिकता कानून को लेकर सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हालांकि पिछली सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने का हवाला देकर डेथ वॉरंट जारी करने से इंकार क र दिया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है। जिसके बाद अब दोषियों की पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई।

---PTC NEWS---

Related Post