साइबर सिटी में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, शेयरिंग ऑटो वा गाड़ियों की आवाजाही धड़ल्ले से

By  Arvind Kumar May 3rd 2021 01:25 PM -- Updated: May 3rd 2021 01:26 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाया है। लेकिन अन्य जिलों की तरह गुरुग्राम में भी इस लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। लॉक डाउन का आज पहला दिन है लेकिन जिस तरह की सख्ती की जानी चाहिए थी वैसी कोई व्यवस्था साइबर सिटी की सड़कों पर नहीं दिखी।

साइबर सिटी की तमाम सड़कों पर ट्रैफिक का मूवमेंट रोजमर्रा की तरह जारी है और वो भी तब जबकी सीएम खट्टर ने अधिकारियों को जनता द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों पर सख्ती करने के आदेश जारी किए थे।

 गौरतलब रहे बीते साल लॉक डाउन के दौरान शहर भर में पुलिस नाके और नाकों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जो लोग बेवजह घूम रहे थे उनको ना केवल खदेड़ा गया था बल्कि ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामले तक दर्ज किए जाते थे।

साइबर सिटी में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, शेयरिंग ऑटो वा गाड़ियों की आवाजाही धड़ल्ले से

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंदों के इलाज में मदद करें

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में जल्द चालू होंगे पांच ऑक्सीजन प्लांट

इस बीच हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से लॉक डाउन के दौरान घर पर रहते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है। अनिल विज ने स्पष्ट किया कि वह बिल्कुल नहीं चाहते थे कि लॉक डाउन लगाया जाए, लेकिन मजबूर होकर लगाना पड़ा।

Related Post