घाटी में अभी तक किसी तरह की हिंसक घटना नहीं, स्थिति पर नजर बनाए हैं NSA

By  Arvind Kumar August 6th 2019 10:27 AM -- Updated: August 6th 2019 10:36 AM

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल खुद श्रीनगर पहुंचकर हालात पर निगरानी रखे हुए हैं और घाटी के हालातों की अधिकारियों से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं।

Ajit Doval 1 घाटी में अभी तक किसी तरह की हिंसक घटना नहीं, स्थिति पर नजर बनाए हैं NSA

सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद घाटी में हालात सामान्य बने हुए हैं। अभी तक छिटपुट घटनाओं के अलावा किसी भी हिंसक घटना की जानकारी नहीं मिली है। सेना के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हाई अलर्ट पर हरियाणा, मुख्य सचिव ने जारी किए ये निर्देश

इससे पहले सरकार ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post