दिल्ली में ऑड-ईवन 4 नवंबर से होगा लागू, इनको मिलेगी छूट

By  Ajeet Singh November 3rd 2019 03:08 PM -- Updated: November 3rd 2019 03:10 PM

चंडीगढ़। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इस वर्ष फिर बढ़ते प्रदूषण से हालत बुरे है इसलिए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के लिए ओड इवन का लागू करने का फरमान सुनाया है जो कि 4 नवम्बर से प्रभावी होगा बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी में पहले ही हेल्थ इमरजेंसी लागू है और बढती ज़हरीली हवा के कारण ओड इवन स्कीम को फिर से चलाया जा रहा है जो कि 4 नवम्बर से 15 नवम्बर तक लागू रहेगी। ओड नंबर वाली तारीख जैसे 5, 7, 9, 11,13,15 नवम्बर को सड़कों पर वो गाड़ियाँ चलेंगी जिनके नंबर प्लेट कीआखिरी डिजिट 1, 3, 5, 7, 9 होगी वही इवन डेट जैसे 4, 6, 8, 10, 12, 14 नवम्बर को वो गाड़ियाँ चलेंगी जिनकी नंबर प्लेट की आखिरी डिजिट 0, 2,4, 6 , 8 होंगी।

odd even दिल्ली में ऑड-ईवन 4 नवंबर से होगा लागू, इनको मिलेगी छूट

ओड इवन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दिल्ली में लागू रहेगा जबकि रविवार को इससे राहत मिलेगी वही ओड इवन के दौरान दिल्ली के दफ्तरों के समय में भी परिवर्तन किया गया है कुछ ऑफिस सुबह 09:30 बजे खुलेंगे तो कुछ 10:30 बजे से खुलेंगे इस बार के ओड इवन में सीएनजी से चलने वाली प्राइवेट गाड़ियों को भी राहत नहीं दी गई है क्योंकि पिछले बार के ओड इवन में लोगों के सीएनजी स्टीकर लगाकर इसका फायदा उठा लिया था। साथ साथ इस बार दिल्ली में अन्य प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों पर भी ओड इवन लागू होगा

स्चूली बच्चों वाली गाड़ियों और दो पहिया वाहन को भी ओड इवन श्रेणी से बहार रखा गया है, अगर आप अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे है या स्कूल से लेकर आ रहे हैं और बच्चे ने स्कूल ड्रेस पहनी है तो उन्हें ओड इवन से छूट मिलेगी वही केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को भी ओड इवन से छूट दी है वही दिल्ली सरकार ने ओला उबर को को साफ़ साफ़ संकेत दिए है कि मांग ज्यादा होने पर किराया बढाया न जाये वही इस बार ओड इवन का उल्लंघन करने पर जुर्माना 4000 रुपये रखा गया है

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति, लोकसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को ओड इवन से छूट मिलेगी लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री, कैबिनेट के सहयोगी और अन्य विधायकों को कोई रियायत नहीं मिलेगी

यह भी पड़ें :जेजेपी ने की विधानसभा में दुष्यंत चौटाला के लिए दफ्तर के लिए की मांग 

---PTCNews---

Related Post