शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

By  Arvind Kumar March 14th 2021 10:23 AM

श्रीनगर। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकवादी के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के रावलपोरा गांव में घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश शुरू की।

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन नागरिकों के हताहत होने की आशंका के चलते अंधेरे में अभियान को रोक दिया गया। रविवार सुबह फिर से अभियान शुरू हुआ और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- एक अप्रैल से गेहूं की खरीद, फसल का 48 घंटे में मंडी से उठान न होने पर लगेगा जुर्माना 

यह भी पढ़ें- हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण का मौका भी दिया लेकिन आतंकी लगातार गोलियां बरसा रहे थे। अभी भी सेना का अभियान खत्म नहीं हुआ है। सुरक्षाबल क्षेत्र में छिपे हुए आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

Terrorist Encounter in Shopian शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

इस बीच कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और साथ ही एहतियात के तौर पर शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Related Post