बुडगाम प्लेन क्रैश में पाकिस्तान का हाथ नहीं, पाक के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने माना

By  Arvind Kumar February 27th 2019 02:36 PM -- Updated: February 27th 2019 03:12 PM

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का विमान बुधवार को क्रैश हो गया है। विमान ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी। इस विमान के क्रैश होने के बाद दावा किया जा रहा था कि इसे पाकिस्तान ने मार गिराया है। लेकिन पाकिस्तान ने इसे नकार दिया है। पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि इस विमान के क्रैश में उनका कोई हाथ नहीं है।

यह भी पढ़ेंएक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने लोगों में भरा जोश

बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के फौरन बाद और भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चडीगढ़ और पठानकोट हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही कुछ देर के लिए बंद कर दी गई। लेकिन बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी एयरपोर्ट से उड़ानें बहाल करने के आदेश दे दिए।

Related Post