इस वर्ष 2050 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है पाक : विदेश मंत्रालय

By  Arvind Kumar September 15th 2019 03:18 PM -- Updated: September 15th 2019 03:23 PM

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने इस वर्ष बिना किसी उकसावे के 2050 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान 21 भारतीयों की मौत हुई है। विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को यहां कहा, “हमने पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम के उल्लंघन, सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ और उनके द्वारा भारतीय नागरिकों और सीमा चौकियों को निशाना बनाये जाने पर चिंता जताई है।” प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष 2050 से अधिक बार हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन के चलते 21 भारतीयों की मौत हुई है।

ministry इस वर्ष 2050 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है पाक : विदेश मंत्रालय

प्रवक्ता ने कहा, “हमने लगातार पाकिस्तान से अपने सुरक्षा बलों को 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने के लिए कहने और नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाये रखने की अपील की है।”

प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान भारतीय बलों ने ‘बहुत संयम’ बरता है और बिना किसी उकसावे के किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन और सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।

यह भी पढ़ें : ‘आतंक की नीति छोड़े पाक, नहीं तो टुकड़े-टुकड़े होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकेगी’

---PTC NEWS---

Related Post