लिफ्ट लेकर सफर करने वाले सावधान, आपको लूटने के लिए तैयार बैठा है यह गिरोह

By  Arvind Kumar February 2nd 2019 12:46 PM -- Updated: February 2nd 2019 12:48 PM

पानीपत। (देवेंद्र शर्मा) पानीपत पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। इस बार पुलिस ने हाइवे पर लोगों को लिफ्ट का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच में लोगों को लिफ्ट का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देता था।

Police घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पानीपत पुलिस के अधिकारी

आरोपी हर बार सेल्फ ड्राइव टैक्सी रेंट पर लेते थे और उसकी नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे। चारों आरोपी रविंदर, मनोज, अंकित और शंकर हरिनगर के ही रहने वाले हैं और ऐशो आराम की जिंदगी के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें : जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हत्या मामले में तीन को उम्रकैद

Police पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने ऐशो आराम के लिए यह रास्ता अपनाया है

आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह 15 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और हर वारदात में टोल क्रॉस करने के बाद गाड़ी का नंबर बदल देते थे और वारदात को अंजाम देते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे। आरोपी लिफ्ट देने वालों को डरा धमका कर नकदी व एटीएम का पासवर्ड पूछ कर छोड़ देते थे।

यह भी पढ़ें : फिर दरिंदों के चंगुल में आई एक युवती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Related Post