झील में डूबने से पैराग्लाइडर पायलट की मौत, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

By  Arvind Kumar February 29th 2020 12:40 PM -- Updated: February 29th 2020 12:42 PM

बिलासपुर। (मुकेश गौतम) बिलासपुर की गोविंद सागर झील में डूबने से एक पैराग्लाइडर पायलट की मौत हो गई। हादसा उस वक्त पेश आया जब सिक्किम का रहने वाला टेन सेरिंग बंदला की धार से पैरागलाइडिंग का दूसरा राउंड पूरा करने जा रहे था। अचानक लुहनु मैदान में लैंडिंग के दौरान संतुलन खो देने के चलते टेनन सेरिंग झील में जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। [caption id="attachment_392384" align="aligncenter" width="700"]Paraglider pilot dies by drowning in Govind Sagar lake झील में डूबने से पैराग्लाइडर पायलट की मौत, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा[/caption] मौके पर मौजूद अन्य पैराग्लाइडर पायलटों ने मोटरवोट के जरिये शव को बाहर निकाला और बिलासपुर अस्पताल में लेकर आये। अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। [caption id="attachment_392383" align="aligncenter" width="700"]Paraglider pilot dies by drowning in Govind Sagar lake झील में डूबने से पैराग्लाइडर पायलट की मौत, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा[/caption]

साथी पायलटों ने इस हादसे की सूचना बिलासपुर पुलिस को भी दी है। अब बिलासपुर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हादसे की सच्चाई सामने आएगी।

यह भी पढ़ें: गर्भपात वाली चार गोली निगल गया झोलाछाप डॉक्टर, जानिए फिर क्या हुआ? ---PTC NEWS---

Related Post