नेपाल में यात्री विमान उड़ान के दौरान हुआ लापता, 4 भारतीय भी कर रहे थे सफर

By  Vinod Kumar May 29th 2022 12:21 PM -- Updated: May 29th 2022 12:26 PM

नेपाल में एक यात्री विमान लापता हो गया है। ये विमान नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रहा था। सुबह साढ़े दस बजे के बाद विमान के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया है। विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सफर कर रहे थे। यात्रियों में तीन जापानी यात्रियों समेत चार भारतीय भी बताए जा रहे हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि सुबह 10.35 बजे से विमान से संपर्क कट गया था। नेपाल के इंग्लिश अखबार द काठमांडू पोस्ट के अनुसार, पोखरा से 19 यात्रियों को लेकर ये विमान उड़ा था। विमान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसकी तलाश में हेलिकॉप्टर को भेजा गया है।

जोमसोम हवाई अड्डे के एटीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर उन इलाकों में सर्च कर रहा है जहां आखिरी बार विमान से संपर्क हुआ था। विमान के साथ अंतिम संपर्क Lete Pass में हुआ था। यहां एक तेज धमाके की रिपोर्ट सामने आई है।

विमान संचालन कंपनी तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने भी पुष्टि करते हुए कहा है कि विमान लापता हुआ है और सर्च अभियान चल रहा है। विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पाइलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं।

इस यात्री विमान में 13 नेपाली, दो जर्मन, चार भारतीय और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। तारा एयर के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों के नाम राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसी देवी तमांग, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, अशोक, माइक ग्रीट, उवे विल्नर, इंद्र बहादुर गोले, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ, रोजिना श्रेष्ठ, प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, शामिल हैं। चार भारतीय सवार हैं, उनका नाम कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर भी शामिल हैं।

Related Post