Zomato, Swiggy की तर्ज पर अब पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी

By  Arvind Kumar April 1st 2020 02:15 PM

करनाल। कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौर में प्रशासन को बड़ी राहत मिली है। करनाल और एनसीआर क्षेत्र में जोमैटो और स्विगी की तर्ज पर डीजल की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। करनाल के स्टार्टअप दिलप्रीत सिंह ने डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को एक नई उड़ान दी है। अपने फ्यूल हमसफ़र एप के माध्यम से उन्होंने देश में पहली बार डीजल को घर, खेत तक पहुंचाने का रास्ता खोल दिया है। उनका यह स्टार्टअप वर्तमान लॉकडाउन के दौर में सरकार व प्रशासन के लिए भी बड़ा उपयोगी सिद्ध हो रहा है। मोबाइल एप से अब लोग अपने घर द्वार पर ही जरूरत अनुसार फ्यूल प्राप्त कर रहे हैं। अभी यह सुविधा दिल्ली एन सी आर क्षेत्र में शुरू की गई है जिसे आने वाले समय मे और बढ़ाया जाएगा।

Petrol Diesel Home Delivery in Karnal Zomato, Swiggy की तर्ज पर अब पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी

फ्यूल हमसफ़र एप के सह संस्थापक एवं निदेशक दिलप्रीत सिंह ने बताया कि वे आईटी एक्सपर्ट है, उन्हें लगा कि जोमैटो और स्विगी जैसी कम्पनियां अगर घरों तक खाना पहुंचा सकती है तो पेट्रोल डीजल घरों तक क्यों नही पहुंच सकता। बस इसके बाद उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन फ्यूल हमसफ़र तैयार की जिसमे एप पर ऑर्डर करते ही एक मोबाइल पेट्रोल पंप से फ्यूल ग्राहक के पते पर पहुंच जाता है। इसके लिए उनका इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी नामी कम्पनियों से करार हुआ है। इस एप की खासियत है कि इसका ऑटोमेटिक सिस्टम ग्राहक के बताए एड्रस पर जाकर ही काम करता है।

---PTC NEWS---

Related Post