पेट्रोल पंप पर बिना मास्क के नहीं मिलेगा दोपहिया वाहन को पेट्रोल

By  Arvind Kumar April 21st 2020 09:37 AM

टोहाना। प्रदेश में कारोना वाइरस मरीज़ों की संख्या कम देखते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ क्षेत्रों में छूट दी है। इस छूट से लोगों का सड़कों पर निकलना आम हो गया है। जिसके चलते दो पहिया वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। इसको देखते हुए पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी तथा अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बिना मास्क लगाए किसी भी दोपहिया वाहन में पेट्रोल डालने से मना कर दिया ताकि उनका स्टाफ इस कारोना वाइरस से बचा रह सके।

Petrol pump will not give oil to two wheeler rider without wearing mask पेट्रोल पंप पर बिना मास्क के नहीं मिलेगा दोपहिया वाहन को पेट्रोल

हालांकि उन्हें इस बात का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। बहुत से वाहन चालकों को तेल के बिना ही जाना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। खैर देखना होगा कि पेट्रोल पंप संचालकों का यह कदम यह कितना कारगर साबित होता है?

---PTC NEWS---

Related Post