रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों को दी शुभकामनाएं

By  Arvind Kumar April 2nd 2020 12:57 PM -- Updated: April 2nd 2020 01:02 PM

नई दिल्ली। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी आज देशभर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'रामनवमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीराम!'

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर देशभर में धूम है। हालांकि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण लोग घर पर ही इस महोत्सव को मना रहे हैं। लॉकडाउन के कारण किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी है। लोगों ने इस अवसर पर जय श्रीराम का उद्घोष कर कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजयश्री प्राप्त करने की प्रार्थना की।

---PTC NEWS---

Related Post