फिर मिलेंगे मोदी-ट्रंप, अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 को होगा कार्यक्रम

By  Arvind Kumar September 16th 2019 12:34 PM -- Updated: September 16th 2019 12:35 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक महीने के अंतराल में एक बार फिर से मिलेंगे। दोनों की मुलाकात अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले प्रवासी भारतीयों के ऐतिहासिक ‘हाउडी मोदी ' कार्यक्रम में होगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि होने पर ट्वीट कर कहा, “यह जानकर खुशी हुयी कि 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले भारतीयवंशियों के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति शामिल होंगे। यह अमेरिकी समाज और अर्थव्यवस्था के लिए भारतीय समुदाय के योगदान और हमारे संबंधों की ताकत को दर्शाता है। मैं भारतीय समुदाय के साथ ट्रम्प का कार्यक्रम में स्वागत करने के दिन का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।”

Howdy Modi फिर मिलेंगे मोदी-ट्रंप, अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 को होगा कार्यक्रम

बता दें कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए अभी तक 50 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और आठ हजार लोग प्रतीक्षा सूची में हैं। कार्यक्रम में करीब 50 अमेरिकी सांसद भी शामिल होंगे। साथ ही अन्य देशों के नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है!

यह भी पढ़ें : ‘आतंक’ की चिट्ठी, रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की धमकी

---PTC NEWS---

Related Post