अटल रोहतांग टनल का उदघाटन करने 3 अक्टूबर को हिमाचल आएंगे पीएम मोदी

By  Arvind Kumar September 21st 2020 02:48 PM -- Updated: September 21st 2020 02:53 PM

शिमला। 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोहतांग टनल उद्घाटन का दौरा लगभग तय हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी पलचान में सोशल डिस्टेंसिन के साथ जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। जिसके लिए हिमाचल सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

PM Modi to visit Himachal on 3 October to inaugurate Atal Rohtang Tunnel

जय राम ठाकुर ने कहा कि 3 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का मनाली आने को लेकर संभावित दौरा है। यदि सब ठीक रहा तो मनाली में पीएम रोहतांग टनल के उदघाटन के लिए पहुंचेंगे। साथ ही पीएम मोदी के जनसभा के आयोजन का भी कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूल तो खुले पर नहीं आए छात्र

यह भी पढ़ें: हरियाणा एसटीएफ का नशे के सौदागरों पर बड़ा प्रहार

educare

PM Modi to visit Himachal on 3 October to inaugurate Atal Rohtang Tunnel

लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल से 47 किलोमीटर की दूरी कम होगी। साथ ही बर्फ़बारी के दौरान भी ये टनल स्थानीय लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नही है।

PM Modi to visit Himachal on 3 October to inaugurate Atal Rohtang Tunnel

सुरक्षा एवम सामरिक दृष्टि से भी रोहतांग टनल मील का पत्थर साबित होगी। इन टनल पर 3200 करोड़ ख़र्च हुआ है। 3 अक्टूबर को पीएम मोदी इस टनल का उद्घाटन करने पंहुंच रहे हैं।

---PTC NEWS---

Related Post