विदेश दौरे से लौटते ही पीएम मोदी ने प्रदूषण और चक्रवात को लेकर ली बैठक

By  Arvind Kumar November 5th 2019 05:24 PM

नई दिल्ली। अपने विदेश दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्‍तरी भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों में प्रदूषण के कारण उत्‍पन्‍न हुई स्थिति के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए आयोजित बैठक की अध्‍यक्षता की। उन्‍होंने पश्चिमी भारत के कुछ हिस्‍सों में चक्रवात के कारण उत्‍पन्‍न हुई स्थिति की भी समीक्षा की।

Pollution विदेश दौरे से लौटते ही पीएम मोदी ने प्रदूषण और चक्रवात को लेकर ली बैठक

गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। अभी भी वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने प्रदूषण को कम करने के कदमों की जानकारी ली और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : ज्ञानचंद गुप्ता बने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन

---PTC NEWS---

Related Post