नाके पर पुलिस ने पकड़ा ईनामी बदमाश, भागने के चक्कर में नाले में कूद गया

By  Arvind Kumar May 21st 2020 06:00 PM -- Updated: May 21st 2020 06:04 PM

नूह। अपराधों पर लगाम लगाते हुये सीआईए- 2 नूह द्वारा 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश साहिद को अवैध हथियार सहित दबोचा गया है। पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार को सीआईए-2 नूंह इंचार्ज निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ईनामी बदमाश साहिद पुत्र सूजा निवासी रायपुरी बाइक पर सवार होकर गांव बादली नहर पटड़ी से होता हुआ पिपरौली राजस्थान जायेगा। जिस सूचना पर नहर पटड़ी गांव बादली के पास नाकाबन्दी की गई। नाके के पास आरोपी बाइक गिराकर भागने की कोशिश करते हुये करीब 7 फुट गहरे नहर के नाले में कूद गया। जिसको काबू कर लिया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व दो जिन्दा रौंद बरामद हुये। आरोपी साहिद के पैर में काफी दर्द व सूजन होने के कारण आरोपी को CHC पुन्हाना में प्राथमिक उपचार कराया जिसे बाद में GH माण्डीखेड़ा रैफर किया गया।

कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूह से रिकार्ड चैक करवाने पर आरोपी साहिद के खिलाफ जिला नूह, फरीदाबाद में करीब आधा दर्ज मुकदमें दर्ज होने पाये गये। आरोपी साहिद उपरोक्त अपहरण व डकैती के अभियोग में फरीदाबाद पुलिस का 50,000/- रुपये का ईनामी बदमाश है।

---PTC NEWS---

Related Post