फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति

By  Arvind Kumar December 6th 2020 03:52 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली की ओर कूच करने वाले किसानों को हाईवे स्थित फरीदाबाद के बड़खल चौक पर बैरीगेटिंग लगाकर पुलिस ने रोक दिया है। वहीं किसान दिल्ली जाने के लिए अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं। उन्होंने साफ किया है कि यदि उन्हें जबरन रोका गया तो वह भी बैरीगेटिंग तोड़कर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे लेकिन हर सूरतेहाल में वह दिल्ली पहुंच कर रहेंगे।

Farmer Protest News फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति

फिलहाल पुलिस और किसानों के अड़ियल रवैए के चलते टकराव की स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर पुलिस अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रही है।

Farmer Protest News फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति

यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला

गौरतलब है कि 2 दिन पहले पलवल से किसानों का जत्था दिल्ली जाने के लिए पैदल मार्च करते हुए फरीदाबाद के सीकरी पहुंचा था जहां पुलिस ने बेरीगेटिंग करते हुए उन्हें रोका था। इस पर किसानों ने वहीं रात्रि विश्राम किया और अगले दिन पुलिस ने किसानों को जाने दे दिया जिस पर किसान पैदल चलते हुए कल रात फरीदाबाद के अजरोंडा चौक पहुंचे और रात्रि विश्राम किया लेकिन आज जैसे ही किसानों ने दिल्ली की ओर पैदल मार्च किया तो उन्हें हाईवे सेट बडकल चौक पर पुलिस ने रोक दिया।

Farmer Protest News फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति

पुलिस द्वारा रोके जाने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली जाकर ही रहेंगे। इसके लिए चाहे उन्हें बैरीगेटिंग क्यों ना तोड़नी पड़े। किसानों ने बताया कि फिलहाल वे यहीं पर बैठ गए हैं और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं लेकिन यदि पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया तो वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और वह हर हाल में दिल्ली जाकर ही रहेंगे।

Related Post