कोरोना: मनीमाजरा, बापूधाम कॉलोनी और मौलीजागरा में पुलिस की सख्ती, रेहड़ी वालों का सामान उठाया

By  Arvind Kumar April 27th 2020 02:41 PM

चंडीगढ़। मनीमाजरा, बापूधाम कॉलोनी और मौलीजागरा में 6 कोरोना के मरीज आने से शहर में सनसनी फैल गई! इसी को देखते हुए मनीमाजरा पुलिस ने अपना शिकंजा और कस लिया। पुलिस ने बिना कर्फ्यूपास के घूम रहे रेहड़ी वालों का समान उठा कर अपने कब्जे में ले लिया। बापूधाम में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा देखते हुए प्रशासन ने सेक्टर-26 स्थित बापूधाम को केंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

बापूधाम में पॉजिटिव पाए गए परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए पड़ोस के लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अभी कुछ सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में इस क्षेत्र में कोरोना के केसों के बढ़ने की आशंका है।

एसएचओ ने बताया कि रोजाना बाहर से बिना पास के रेहड़ी वाले मार्किट व गली मोहल्लों में बिना मास्क ग्लब्ज पाए सब्जी फल बेच रहे थे। शिकायत बार-बार आ रही थी। इससे माहामारी फैलने का अंदेशा हो रहा था।

---PTC NEWS---

Related Post