ठेकों पर लगेंगी पीओएस मशीनें, शराब की हर बोतल होगी स्कैन

By  Arvind Kumar February 20th 2020 06:21 PM -- Updated: February 20th 2020 06:29 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में एक्साइज पॉलिसी में संशोधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब शराब की एक-एक यूनिट को ट्रैक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शराब के हर ठेकों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे ठेके पर बिकने वाली शराब की हर बोतल स्कैन होगी। साथ ही ग्राहक को इसका बिल भी दिया जाएगा।

Haryana News | POS machines will be installed on liquor vends ठेकों पर लगेंगी पीओएस मशीनें, शराब की हर बोतल होगी स्कैन

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिल न देने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 500 रुपये जुर्माना था जिसे अब बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने बताया कि ठेके के पास अहाता खोलने के नियमों को भी संशोधित किया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि नए व्यवसायियों को इस क्षेत्र में मौके देने के लिए भी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब तक कई ठेके बड़े ठेकेदारों के पास चले जाते थे और नए व्यवसायियों को मौका नहीं मिल पाता था। इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश में 6 ठेकों के जोन की जगह 2 ठेकों का जोन बनेगा। ताकी नए व्यवसायियों को मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को घटाकर 2 किया है, जिससे एक्सपोर्ट को बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ेंबच्चों को नकल के टिप्स दे रहा था स्कूल प्रबंधक, छात्र ने वीडिया बना लिया और फिर

---PTC NEWS---

Related Post