गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवाया शीष

By  Arvind Kumar November 12th 2019 02:58 PM

सुल्तानपुर लोधी। श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका और उपस्थित संगत को बधाई दी। इस दौरान राष्ट्रपति ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा नानक का संदेश तथा उनकी शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होकर उन्हें अपार खुशी महसूस हो रही है।

Ramnath Kovind 1 (1) गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवाया शीष

इस अवसर पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राष्ट्रपति को सीरी साहब, समारक सिक्के तथा पुस्तकें भेंट की। उन्होने कोविंद की धर्मपत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल वीपी बदनौर, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंगुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस पर राष्‍ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

---PTC News---

Related Post