CAA को लेकर यूपी में हिंसक प्रदर्शन, वाहनों में आगजनी के साथ तोड़फोड़

By  Arvind Kumar December 19th 2019 03:42 PM -- Updated: December 19th 2019 05:00 PM

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन ने यूपी में हिंसक रूप धारण कर लिया। संभल में भीड़ ने रोडवेज बस में आग लगा दी, वहीं पुलिस पर भी जमकर पथराव किया। उधर लखनऊ में खदरा इलाके में पुलिस और लोगों के बीच में जमकर झड़प के बाद पथराव शुरू हो गया।

Bus Fire 1 CAA को लेकर यूपी में हिंसक प्रदर्शन, वाहनों में आगजनी के साथ तोड़फोड़

उग्र प्रदर्शनकारियों ने मधेगंज पुलिस चौकी पर भी हमला कर दिया। यहां जमकर तोड़फोड़ करने के बाद खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई है। हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है लेकिन अराजक तत्वों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है।

Fire 3 CAA को लेकर यूपी में हिंसक प्रदर्शन, वाहनों में आगजनी के साथ तोड़फोड़

गौर हो कि नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के चलते देशभर में प्रदर्शन आयोजित किए गए। पुलिस ने पहले से ही प्रदर्शनकारियों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली थी। कई जगहों पर धारा 144 लगाई गई थी। लेकिन फिर भी अराजक तत्व हिंसा फैलाने में कामयाब हो गए।

CAA को लेकर यूपी में हिंसक प्रदर्शन, वाहनों में आगजनी के साथ तोड़फोड़

यह भी पढ़ेंदिल्ली बॉर्डर सील, वाहनों की चैकिंग से गुरुग्राम में लगा 5 किमी लंबा जाम

---PTC NEWS---

Related Post