गुरदासपुर में गैंगस्टर और पुलिस के बीच 4 घंटे तक चली मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग

By  Vinod Kumar October 8th 2022 04:10 PM

पंजाब के गुरदासपुर में बटाला के पास पड़ते कोटला बोझा सिंह गांव में गैंगस्टर बबलू और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 4 घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंगस्टर बबलू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर बबलू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास दो पिस्तौल थे। क्रॉस फायरिंग के दौरान गैंगस्टर ने करीब 25-30 राउंड गोलियां चलाईं। गैंगस्टर को पकड़ने के लिए मौके पर पुलिस बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी तैनात की गई थीं। एसएसपी बटाला सतिंदर सिंह ने बार-बार गैंगस्टर बबलू को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए ड्रोन और दूरबीन का भी इस्तेमाल किया। दरअसल पुलिस घर से ही गैंगस्टर बबलू के पीछे लग गई थी। भनक लगते ही गैंगस्टर गुरदासपुर में बटाला-जालंधर रोड पर पड़ते गांव कोटला बोझा सिंह में गन्ने के खेत में छिप गया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एनकाउंटर शुरू होते ही पुलिस ने गांव कोटला बोझा सिंह और उसके साथ लगते गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया था। गांव की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई। गैंगस्टर बबलू के खिलाफ ड्रग तस्करी समेत अन्य 12 मामले पुलिस में दर्ज हैं।  

Related Post