Ludhiana court Blast: पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार ने किया था कोर्ट में ब्लास्ट, ड्रग्स केस में जा चुका था जेल

By  Vinod Kumar December 25th 2021 11:14 AM -- Updated: December 25th 2021 12:48 PM

पंजाब: लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court Blast) में हुए बम धमाके में मारे गए व्यक्ति की पहचान गगनदीप उर्फ गग्गी के रूप में हुई है। केस की जांच के दौरान यह पता चला है कि गगनदीप बड़े विस्फोट की प्लानिंग कर रहा था। बम धमाके के जरिए गगनदीप कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाना चाहता था। जांच में खुलासा हुआ है कि बम धमाके के लिए RDX का इस्तेमाल हुआ था।

गगनदीप सिंह पंजाब पुलिस में हवलदार था, लेकिन 2019 में ड्रग्स केस में शामिल होने के चलते उसे बर्खास्त कर दिया गया था। दो साल की जेल काटने के बाद गगनदीप बाहर आया था। मौके से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसका मोबाइल लैपटॉप कब्जे में ले लिया। इसके बाद देर रात पुलिस गगनदीप के भाई को जांच में सहयोग और पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है।

लुधियाना ब्लास्ट में बड़ी साजिश

गगनदीप की ड्रग्स केस में 21 दिसंबर को इसी कोर्ट में पेशी हुई थी। गगनदीप के साथ दो और लोग ड्रग्स के केस में आरोपी हैं। कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाने के चक्कर में बम लगाते समय हुए धमाके में खुद ही उड़ गया। एजेंसियों का मानना है कि गगनदीप के तार विदेश ड्रग्स सप्लायर से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह से मिली इंटरनेट डोंगल से मृतक की पहचान की थी।

ब्लास्ट वाली जगह से जांच टीम को डोंगल मिली है और उसी की मदद से गगन के घर की लोकेशन ट्रेस हो पाई है। लुधियाना ब्लास्ट के बाद से ही पंजाब पुलिस ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पंजाब को दहलाने के एक नए ब्लूप्रिंट पर काम कर रही है। इस ब्लूप्रिंट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान पंजाब में लगातार नशे की खेप, हथियार और विस्फोटक भेजने की कोशिश कर रहा है।

Related Post