100 रुपए की लॉटरी से करोड़पति बनी अमृतसर की रहने वाली घरेलू गृहिणी

By  Arvind Kumar February 27th 2021 10:51 AM

चंडीगढ़। अमृतसर की रहने वाली एक घरेलू गृहिणी द्वारा खरीदी गई पंजाब सरकार की 100 रुपए की लॉटरी टिकट ने उसकी किस्मत बदल दी है। रेनू चौहान ने पंजाब स्टेट डियर 100+ लॉटरी का एक करोड़ रुपए का पहला इनाम जीता है।

Punjab Lottery Result 100 रुपए की लॉटरी से करोड़पति बनी अमृतसर की रहने वाली घरेलू गृहिणी

इस हर महीने निकलने वाली लॉटरी की ख़ुशनसीब विजेता रेनू ने यहां पंजाब राज्य लॉटरीज़ विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरूरी दस्तावेज़ जमा करवा दिए हैं।

यह भी पढ़ें- कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात

यह भी पढ़ें- हरियाणा में लव जिहाद पर लाया जाएगा विधेयक, सजा और जुर्माने का होगा प्रावधान!पहला इनाम जीतने के बाद बहुत खुश नजर आ रही रेनू ने कहा कि यह इनाम उसके मध्यवर्गीय परिवार के लिए वित्तीय राहत देने वाला है। उन्होंने कहा कि उसका पति अमृतसर में कपड़े की दुकान चलाता है और यह इनामी राशि उनकी जिंदगी को आर्थिक पक्ष से और अधिक सुविधाजनक बनाएगी।

Punjab Lottery Result 100 रुपए की लॉटरी से करोड़पति बनी अमृतसर की रहने वाली घरेलू गृहिणी

पंजाब राज्य लॉटरीज़ विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्टेट डियर 100+ लॉटरी का ड्रा 11 फरवरी, 2021 को निकाला गया था और पहला इनाम टिकट नं. डी-12228 पर निकला था। उन्होंने बताया कि रेनू ने इनामी राशि के लिए आज दस्तावेज जमा करवा दिए हैं और जल्द ही इनामी राशि उनके खाते में डाल दी जाएगी।

Related Post