एक बार फिर एक्शन में सोनीपत की पीएनडीटी टीम, यूपी जाकर की बड़ी कार्रवाई

By  Arvind Kumar January 27th 2019 12:51 PM -- Updated: January 27th 2019 12:53 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) पीएनडीटी टीम ने एक बार फिर से लिंग जांच करने वालों का भंडाफोड़ किया है। पीएनडीटी की टीम ने यूपी के मुरादनगर में लिंग जांच केंद्र में दबिश दी है और अल्ट्रासाउंड की दो मशीनों को सील किया है। टीम ने लिंग जांच केंद्र के मालिक व आशा वर्कर को पुलिस के हवाले किया है।

Raid टीम ने लिंग जांच केंद्र के मालिक व आशा वर्कर को पुलिस के हवाले किया है।

इस केंद्र में लिंग जांच के लिए 22 हजार रुपए में सौदा हुआ। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने डिकॉय की मदद से इस केंद्र का भंडाफोड़ किया है।

यह भी पढ़ें : महिला आयोग के समक्ष पेश हुआ दीपक कलाल, वॉर्निंग देते हुए लिखवाया माफीनामा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक साल पहले भी मुरादनगर स्थित त्यागी अल्ट्रा साउंड में सोनीपत की टीम ने अल्ट्रासाउंड की दो मशीनों को सील किया था। लेकिन अब फिर से इस केंद्र में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।

Health Department कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

आपको बता दें कि अपने काम के लिए सोनीपत पीएनडीटी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सम्मानित हो चुकी है।

Related Post