आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश होने की संभावना

By  Arvind Kumar January 23rd 2021 11:17 AM

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने 23 जनवरी, 2021 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बहुत हल्की/हल्की/गरज के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही 22, 25, 26 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में कुछ स्‍थानों पर घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

Rain Prediction in Punjab Haryana आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश होने की संभावना

एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत अगले कुछ दिनों में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत अच्‍छी बारिश होने/ बर्फ पड़ने की संभावना है। 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली कड़कने और ओले पड़ने की संभावना है।

Rain Prediction in Punjab Haryana आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश होने की संभावना

अगले 48 घंटों (23 -24 जनवरी) के दौरान न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने और उसके बाद के 48 घंटों (25-26 जनवरी) को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- सरकारी जमीन बेचने वालों का पर्दाफाश, 2 एकड़ जमीन कंपनी को बेचकर ठगे 2 करोड़

Rain Prediction in Punjab Haryana आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश होने की संभावना

23 से 26 जनवरी के दौरान असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तथा 23 जनवरी, 2021 की सुबह उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं पर घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होगी होम डिलीवरी

Related Post