बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा है अनाज

By  Arvind Kumar November 7th 2019 06:22 PM

झज्जर। (प्रदीप धनखड़) बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे किसानों को अब फसल भीगने का डर सता रहा है। बारिश की वजह से जहां खेतों में खड़ी धान की फसल जमीन पर बिछ गई है, वहीं अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों किवन्टल बाजरा और धान भी भीग गया है। किसान भीगी बाजरे की फसल व धान की फसल का मुआवजा देने की सरकार से मांग रहे है।

Crop 2 बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा है अनाज

आपको बता दें कि हरियाणा की मंडियों में अब तक 65.55 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 61.69 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 3.85 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है। कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 33.45 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 19.30 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडागार निगम ने 8.89 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,017 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

यह भी पढ़ेंखादी को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रदेश भर में खोले जाएंगे ‘हरखादी स्टोर’

---PTC NEWS---

Related Post