राम जन्मभूमि से बड़ी खबर, समतलीकरण के दौरान मिले प्राचीन अवशेष

By  Arvind Kumar May 21st 2020 01:22 PM

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समतलीकरण का कार्य जोरों पर है। इस दौरान बड़ी संख्या में प्राचीन अवशेष मिले हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पुरावशेष मिलने की जानकारी दी गई। इनमें पुरातात्विक मूर्तियां, खंभे और शिवलिंग शामिल है। मूर्तियां मिलने पर हिंदू महासभा के वकील विष्णु जैन ने कहा कि ये सारे आरोपों का जवाब है। Remains of Ancient idols remains found in Ayodhya हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह उसी मंदिर के हैं या बाद में बने किसी मंदिर के हैं। विशेषज्ञों के निरीक्षण के बाद पुरावशेषों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। लेकिन संभावना जताई जा रहा है कि रामजन्मभूमि परिसर में विक्रमादित्य युग के मंदिर के साथ कई अन्य मंदिरों के अवशेष दफन हो सकते हैं। ---PTC NEWS---

Related Post