चंडीगढ़ में पार्किंग का टिकट बेचने को मजबूर युवा मुक्केबाज (Video)

By  Arvind Kumar August 7th 2021 01:33 PM -- Updated: August 7th 2021 02:25 PM

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी रितु चंडीगढ़ में पार्किंग के टिकट बेचने को मजबूर है। रितु का कहना है कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर कई मैच खेलें और पदक जीते लेकिन संस्थानों से कोई समर्थन और छात्रवृति नहीं मिली। जिस कारण वो आगे नहीं बढ़ पाईं।

हालांकि रितु को परिवार ने पूरा स्पोर्ट किया लेकिन खेल में आगे बढ़ने के लिए पैसों की जरूरत होती है। इसी के चलते रितु आगे नहीं बढ़ पाईं।

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर का ऐलान, रवि दहिया को मिलेंगे 4 करोड़

यह भी पढ़ें- 29 साल पहले हुआ था फर्जीवाड़ा, अब जाकर हुआ खुलासा

रितु का कहना है कि उसके पिता की तबीयत खराब है, इसलिए घर का खर्चा चलाने के लिए खेल छोड़ना पड़ा। रितु ने उम्मीद जताई की सरकार उसकी मदद करेगी।

Related Post