VRS लाने की तैयारी में SBI, हजारों कर्मचारी हो सकते हैं बाहर

By  Arvind Kumar September 7th 2020 02:25 PM

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) लाने की तैयारी कर रहा है। इससे करीब 30 हजार कर्मचारी एक झटके में बाहर हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस योजना से 30190 कर्मचारी बैंक से बाहर हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि वीआरएस के लिए एक ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। अब इसे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है। प्रस्तावित ड्रॉफ्ट के मुताबिक, कुल 11565 अधिकारी और 18625 कर्मचारी वीआरएस स्कीम के लिए पात्र होंगे।

SBI preparing to introduce Voluntary Retirement Scheme

बैंक के मुताबिक लागत में कटौती के लिए यह पहल की जा रही है। इससे बैंक को करीब दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी। अगर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है तो वीआरएस के लिए एक दिसंबर से फरवरी 2021 तक आवेदन किए जा सकेंगे।

---PTC NEWS---

Related Post