फतेहाबाद के गांव अकांवाली में दो गुटों में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

By  Arvind Kumar November 4th 2019 05:18 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के गांव अकांवाली में पंचायती जमीन पर कीकर काटने और एक घर के बाहर इकट्ठे करने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर तेजधार हथियार चले, जिनमें लगभग 15 लोग घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेंबेटी ने की लवमैरिज तो पिता ने अपनी पत्नी व बेटे संग उठाया ये खौफनाक कदम

अस्पताल में उपचाराधीन एक पक्ष के जोगा सिंह ने बताया कि गांव की पंचायती जमीन पर कीकर लगे हुए हैं। जिन्हें दूसरे पक्ष के लोग काट रहे थे। आरोप है कि कीकर काटकर उनके घर के गेट के बाहर रखा जा रहा था, इसी बात को लेकर जब उन्होंने रोका तो दूसरे पक्ष के 15- 20 लोग गंडासे लेकर आ गए और उन पर हमला बोल दिया।

Scuffle 2 फतेहाबाद के गांव अकांवाली में दो गुटों में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से भिड़ गए। जिसमें जोगा सिंह पक्ष के 7-8 लोग व दूसरे पक्ष के भी इतने ही लोग घायल हो गए। जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पंचायत की जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ है। मामले में दोनों पक्षों की बयान लिए जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---PTC NEWS---

Related Post