गुजरात में सी प्लेन सेवा की शुरुआत, जानें Sea Plane की खास बातें

By  Arvind Kumar October 31st 2020 01:39 PM -- Updated: October 31st 2020 01:40 PM

गांधीनगर। अब आप गुजरात में सी प्लेन का मजा ले सकते हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सीप्लेन (Sea Plane) सेवा की शुरुआत कर दी। प्रधानमंत्री ने खुद सी प्लेन में केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया।

Seaplane Service गुजरात में सी प्लेन सेवा की शुरुआत, जानें Sea Plane की खास बातें

बता दें कि ये सेवा पर्यटकों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी। इसका दोनों तरफ का कुल किराया 3000 रुपए रखा गया है जबकि एक तरफ का किराया 1500 रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें- दुष्यंत का दावा, बरोदा उपचुनाव में भारी मतों से भाजपा-जजपा गठबंधन दर्ज करेगा जीत

Seaplane Service गुजरात में सी प्लेन सेवा की शुरुआत, जानें Sea Plane की खास बातें

यदि आप सी प्लेन में सफर करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। फिलहाल इसकी दो दैनिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा। जिन्हें भविष्य में मांग अनुसार बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस पर गोवा में कचरा फैलान का आरोप, कंगना रनौत ने साधा निशाना

Seaplane Service गुजरात में सी प्लेन सेवा की शुरुआत, जानें Sea Plane की खास बातें

गौर हो कि ट्विन ओटर 300 सबसे सुरक्षित और सबसे लोकप्रिय सी-प्लेन है। इसकी पानी से उतरने और टेक-ऑफ करने की क्षमता होती है। इसका वजन 3,377 किलो है और इसमें 1,419 लीटर तक ईंधन भरा जा सकता है। इस प्लेन में 19 यात्री सफर कर सकते हैं।

Related Post