15 जून से हरियाणा में होगा सीरो सर्वे, इस बार 6 साल से अधिक आयु के बच्चें भी होंगे शामिल

By  Arvind Kumar June 12th 2021 10:41 AM -- Updated: June 12th 2021 10:42 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार आगामी 15 जून से प्रदेश में सीरो-सर्वे करवाने जा रही है और इस बार के सीरो-सर्वें में 6 साल से अधिक आयु के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कितनी एंटीबॉडीज बन चुकी है।

corona

यह जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। उन्होंने कहा कि इस सर्वे के माध्यम से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि राज्य की जनता में कितने प्रतिशत एंटीबॉडिज बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह एंटीबॉडीज चाहे वैक्सिनेशन के कारण बनी हो, चाहे कोरोना संक्रमण के कारण बनी हो, इसका एक प्रकार से अंदाजा लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें– दिल्ली के लिए बहाल हुई हरियाणा रोडवेज की बस सेवा

यह भी पढ़ें– अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश

उन्होंने कहा कि इस सर्वें के माध्यम से भविष्य में वैक्सिनेशन के संबंध में योजना बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही किन क्षेत्रों व वर्गों में ज्यादा जोर देना है, के बारे में योजना बनाते समय मदद मिलेगी। विज ने बताया कि यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना की कोई तीसरी लहर आएगी, तो यह सर्वें उस संबंध में भी पर्याप्त योजना तैयार करने में सहयोग करेगा।

Related Post