टैक्सी चालक ने अपनी गाड़ी को कोरोना से लड़ने के लिए कुछ ऐसे किया तैयार

By  Arvind Kumar May 14th 2020 01:42 PM

शिमला। कोरोना वायरस की दहशत के चलते सभी लोगों का काम धंधा ठप्प है लेकिन धीरे-धीरे सरकार की तरफ से अब रियायतें मिलनी भी शुरू हो गयी हैं। लोग कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए तैयार हो रहे हैं। शिमला में टैक्सी चालक ने अपनी गाड़ी को भी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार कर लिया है। शिमला के लक्कड़ बाजार में टैक्सी चालक नरेंद्र ठाकुर ने अपनी गाड़ी के दो पार्टीशन करके सोशल डिस्टेंसिंग को मेन्टेन करने का फॉर्मूला इजात कर लिया है। Shimla Corona Special Taxi चालक ने टैक्सी में सवार होने वाले व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से सक्रमण न फैले इसके लिए गाड़ी को दो अलग हिस्सों में बांट दिया है। गाड़ी के पार्टीशन में लगभग 7 से 8 हजार रुपये का खर्च आया है और गाड़ी के पार्टीशन से गाड़ी को किसी तरह का नुकसान भी नहीं हुआ है।साथ ही गाड़ी में एक रजिस्टर भी रखा है जिसमें टैक्सी में बैठने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता और कहां से बैठा और कहां पर उतारा इसका सारा रिकॉर्ड मेन्टेन किया जाएगा। इसके अलावा मास्क और हैंड सेनेटाइजर भी गाड़ी में रखा गया है ताकि सक्रमण के खतरे को कम किया जा सके और काम धंधे से रोजी रोटी भी चल पड़े। ---PTC NEWS---

Related Post