550वें प्रकाश पर्व पर रेवाड़ी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

By  Arvind Kumar November 12th 2019 10:06 AM

रेवाड़ी। (मोहिंद्र भारती) श्री गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर रेवाड़ी में नगर कीर्तन और सोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी को फूलों से सजी पालकी को विशेष रथ में रखकर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ शहर के मुख्य बाजारों में ले जाया गया। जहां पालकी के आगे पारम्परिक वेश भूषा में सुजज्जित पांच प्यारे हाथों में तलवारें लेकर शोभा यात्रा को सुशोभित कर रहे थे।

Rewari News 1 550वें प्रकाश पर्व पर रेवाड़ी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पहुंची संगत ने लोगों को गुरुनानक देव का अमन और प्रेम का संदेश दिया। रेवाड़ी के बारा हजारी गुरुद्वारा सिंह सभा के ग्रंथी सरदार कृपाल सिंह ने कहा कि 550 वर्ष पहले करतारपुर साहेब में गुरुनानक देव जी का जन्म हुआ और आज करतारपुर साहेब का रास्ता खोला जा चुका है और देशभर के लोग वहां जा रहे हैं। मैं उन सभी को बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ेंगुरुद्वारा बेर साहिब में नतमस्तक हुए सीएम मनोहर लाल

---PTC News---

Related Post