मुखर्जी नगर में सिख ड्राइवर और उसके बेटे की पुलिसवालों ने बेरहमी से की पिटाई, तीन सस्पेंड

By  Arvind Kumar June 17th 2019 10:57 AM -- Updated: June 17th 2019 02:00 PM

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम पुलिस का शर्मनाक चेहरा देखने को मिला। यहां पुलिसकर्मियों ने एक सिख शख्स और उसके बेटे की बेरहम तरीके से पिटाई कर दी। दोनों को सड़क पर घसीट-घसीट कर मारा गया। कभी उन पर डंडों और बंदूक की बट से वार किया गया तो कभी उनपर रिवॉल्वर तानी गई।

Protest मुखर्जी नगर में सिख ड्राइवर और उसके बेटे की पुलिसवालों ने बेरहमी से की पिटाई, तीन सस्पेंड

करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर पुलिस सिख चालक और उसके बेटे को पीटती रही। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम सिख संगठन के लोग मुखर्जीनगर थाने के बाहर पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया।

यह भी पढ़ें : अच्छी इनकम के लिए 22 दिन पहले शुरू किया हेरोइन का धंधा, धरे गए

रातभर चले प्रदर्शन के बाद पुलिस के आला अधिकारियों को अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने मुखर्जी नगर थाने में तैनात एएसआई संजय मलिक, एएसआई देवेंदर, कॉन्‍स्‍टेबल पुष्‍पेन्‍द्र को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि प्रदर्शनकारी पिटाई करने वाले तमाम पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

Suspend मुखर्जी नगर में सिख ड्राइवर और उसके बेटे की पुलिसवालों ने बेरहमी से की पिटाई, तीन सस्पेंड

यह भी पढ़ें : फिर हो सकता है पुलवामा जैसा आतंकी हमला, पाकिस्तान ने दिया इनपुट

पूरा बवाल एक पुलिस अधिकारी के वाहन की ग्रामीण सेवा के टेंपो से टक्‍कर के बाद हुआ। घटना के बाद सिख चालक ने अपने बचाव में तेजधार हथियार निकाल लिया जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने थाने के अंदर से पुलिसकर्मियों को बुलाया और ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस कर्मियों ने इस मामले में टैंपो चालक पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के वाहन में टक्कर होने के बाद टैंपो चालक ने पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया।

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post