ढाबे पर खराब खाने की शिकायत करने पर सिख परिवार के साथ मारपीट, केश-पगड़ी की भी हुई बेअदबी

By  Vinod Kumar September 4th 2022 05:11 PM

कुरुक्षेत्र/अशोक यादव: अंबाला हिसार रोड पर नीलकंठ ढाबे पर सिख परिवार पर हमला किया गया। इस दौरान सिख परिवार के केश और पगड़ी के साथ की बेअदबी की गई। मारपीट में सिख परिवार के सदस्य को घायल हालत में एलएनजेपी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। बता दें पीड़ित परिवार मोहाली का रहने वाला है। श्री हजूर साहिब नांदेड़ से आ रहा था हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंबाला बॉर्डर के पास नीलकंठ ढाबे पर नाश्ता करने के लिए रुका था। इसी दौरान परिवार ने नाश्ते में दिए गए पराठों की क्वालिटी के बारे में ढाबा कर्मचारियों से शिकायत की थी। परिवार का कहना है कि पराठों बदबू आ रही थी। आरोप है कि इसके बाद ढाबा कर्मचारियों ने सिख परिवार पर अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दी। विरोध करने पर परिवार से मार पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उनकी पगड़ी और केश के साथ भी बेअदबी भी की गई। कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन परिवार ने बताया कि उनके ऊपर ढाबा कर्मियों ने हमला किया। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसजीपीसी (शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) मदद के लिए पहुंची। इस मामले को श्री अकाल तख्त तक पहुंचाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Post