भारतीय वायुसेना की पाक पर कार्रवाई के बाद सुरक्षा कड़ी, सिरसा में अलर्ट

By  Arvind Kumar February 27th 2019 05:47 PM -- Updated: February 27th 2019 05:56 PM

सिरसा। भारतीय वायु सेना की आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। ऐसे में जवाबी हमला होने की सूरत में प्रशासन ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर दी हैं। देशभर में सुरक्षा कड़ी की गई है। इसी के चलते सिरसा में भी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिला उपायुक्त ने भी सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के मुताबिक विभागों से संबिधित सभी उपकरण चालू हालत में रखने के लिए कहा गया है।

Checking यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही है।

इसके साथ ही सिरसा रेलवे स्टेशन पर भी सिक्योरिटी बढ़ा कर दी है। यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही है। रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगामी निर्देशों तक ये चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Railway Police रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगामी निर्देशों तक ये चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

गौरतलब है कि 1971 युद्ध में सिरसा एयरफोर्स स्टेशन ने अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि सिरसा एयरबेस अति सवेंदनशील माना जाता है।

Related Post