मथुरा जेल में भाई दूज मनाने पहुंची कैदियों की बहनें, भाईयों के लिए मांगी ये मन्नत

By  Vinod Kumar October 27th 2022 10:47 AM

मथुरा/ज्ञानेंद्र शुक्ला: जिला कारागार मथुरा में बड़े ही उत्साह के साथ भाई दूज का पर्व मनाया गया। भाई दूज का पर्व मनाने पहुंची बहनों की जिला कारागार मथुरा के बाहर बड़ी लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। भाई दूज के लिए जेल प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम बात किए थे।

बंदियो और बहनों के लिए कुर्सी और टेबल लगाकर भाई दूज का पर्व मनाया गया, मिठाई और पूजा सामग्री भी जिला कारागार की ओर से उपलब्ध कराई गई। जिला कारागार में बड़ी संख्या में बहनों ने पहुंचकर भाइयों ने तिलक किया और भाइयों की लंबी उम्र की कामना की।

ये पहल कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गई। इसे लिए जेल में प्रशिक्षण शिविर भी चलाए जाते हैं, ताकि लोग हुनरमंद बने और आत्मनिर्भर होकर अपराध की दुनिया को अलविदा कह दें।

वहीं, जेल में भाई दूज बहने थोड़ी मायूस नजर आईं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि अगली बार उनका भाई दूज का पर्व उनके घर पर मने। इसके साथ ही उन्होंने भाइयों से भी अपराध की दुनिया से दूर रहने की प्रार्थना की, भाइयों ने भी बहन को वचन दिया कि वह अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे ।

Related Post