हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, 500 से ज्यादा सड़कें बंद

By  Arvind Kumar January 8th 2020 01:04 PM -- Updated: January 8th 2020 01:12 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते प्रदेश के आधा दर्जन एनएच व 500 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कें बंद होने के कारण बसों को भी रोक दिया गया है। इसके चलते लोगों आवागमन में खासी परेशानी हो रही है। वहीं बर्फबारी से कई जगह बिजली और पानी काी आपूर्ति भी बाधित हो गई है। [caption id="attachment_377724" align="aligncenter" width="700"]Snowfall in Himachal Pradesh, more than 500 roads closed hi हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, 500 से ज्यादा सड़कें बंद[/caption] बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट जारी कर प्रदेश में 6 से 8 जनवरी को विभिन्न जिलों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई थी। पिछले दो दिनों से प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मंगलवार रात से बर्फबारी लगातार जारी है। जिस कारण कई इंच मोटी बर्फ की परत बन गई है। 9 जनवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें : नाहन में HRTC बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 12 लोग घायल ---PTC NEWS---

Related Post