COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी, ICMR की स्टडी में खुलासा

By  Arvind Kumar April 21st 2021 01:22 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना वैक्सीन के इन वैरिएंटस पर असर करने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच ICMR ने एक अध्ययन किया है जिससे पता चलता है कि COVAXIN SARS-CoV-2 के कई वेरिएंट पर प्रभावी रूप से कारगर है। साथ ही यह double mutant strain पर भी कारगर है।

COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी, ICMR की स्टडी में खुलासा

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई।

वहीं पिछले 24 घंटों में 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है।

Bharat Biotech's COVAXIN neutralises multiple variants of coronavirus: ICMR

इस बीच वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हो गया है।

Related Post